खबरगुरू (रतलाम) 5 फरवरी। पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक से मौत के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। डराने वाली बात ये है कि इन मामलों में ज्यादातर युवा शामिल हैं। ऐसा ही युवक की मौत का रतलाम में मामला सामने आया है। सोमवार सुबह 17 वर्षीय लडके को ग्राउंड में दौडते समय अटैक आया। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 साल का आशुतोष कुमावत पिता राधेश्याम कुमावत निवासी बालाजी नगर, रतलाम सुबह कॉलेज ग्राउंड में गया था। यहां रनिंग करने के दौरान सुबह तकरीबन 6:40 बजे उसे सीने में दर्द हुआ और मैदान में गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 17 वर्षीय लड़के की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया। उसके माता-पिता सदमे में हैं। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से सभी हैरान हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।