खबरगुरु (रतलाम) 5 दिसंबर। दिन प्रतिदिन आत्महत्या जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है खासकर युवा पीढ़ी की बात करें तो हर दिन कोई ना कोई अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। बीते 1 महीने में अलग अलग कारणों से 12 से अधिक लोगों ने आत्महत्या की है। शनिवार की रात को ही जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। शनिवार की रात को किसी बात को लेकर रतलाम के दीनदयाल नगर में 32 वर्षीय युवक राकेश परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राकेश शादीशुदा था। मृतक के 10 वर्ष की बेटी और 3 वर्ष का बेटा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। कुछ लोग इनसे हार जाते हैं और आत्महत्या कर मौत को गले लगा लेते हैं। जिले में अधिकतर युवा वर्ग के लोग हैं, जो घर में हुई मामूली बात को गंभीरता से ले लेते हैं और फांसी या फिर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे रहे हैं।
शनिवार की रात को ही जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। शनिवार रात राकेश परमार का पत्नी और बच्चों से झगड़ा हुआ था। राकेश की पत्नी बच्चों को लेकर घर के नीचे वाले कमरे में चली गई थी। पति ने कुछ देर बाद फांसी पर लटककर जान दे दी। परिजनों से पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक बेरोजगार था और शराब पीने का आदी हो गया था। काम की तलाश में वह घाटाबिल्लोद भी गया था, लेकिन वापस रतलाम आ गया। एएसआई विनोद ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से पहले परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। परिवार में विवाद की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।