खबरगुरु (रतलाम) 8 मई। रतलाम में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच बीते 24 घंटे के अंदर 379 नए कोरोना केस सामने आए। इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई।
[box type=”shadow”]
एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2701 पहुंचा, अबतक 223 संक्रमितों की मौत हुई
नए मामलों के साथ ही रतलाम में कुल केस 13284 हो गए हैं, वहीं अब तक 223 कोरोना रोगियों की जान जा चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2701 पहुंच गया है। जबकि 2155 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने शेष है।
[/box]
[box type=”shadow”]
4 संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए
प्रतापनगर, रतलाम निवासी 55 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 30 अप्रैल को एडमिट किया था, जिनका निधन 1 मई को हुआ है।
ग्राम बांगरोद के 70 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 3 मई को एडमिट किया था जिनका निधन 5 मई को हुआ है
ग्राम पलसोड़ा के 58 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 28 अप्रैल को एडमिट किया था, जिनका निधन 30 अप्रैल को हुआ है।
कस्तूरबा नगर, रतलाम निवासी 82 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 28 अप्रैल को भर्ती किया था, उनका निधन 1 मई को हुआ है।
[/box]