खबरगुरु (रतलाम) 6 मई। रतलाम में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच बीते 24 घंटे के अंदर 380 नए कोरोना केस सामने आए। इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई।
[box type=”shadow”]
एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2346 पहुंचा, अबतक 219 संक्रमितों की मौत हुई
नए मामलों के साथ ही रतलाम में कुल केस 12905 हो गए हैं, वहीं अब तक 219 कोरोना रोगियों की जान जा चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2346 पहुंच गया है। जबकि 2160 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने शेष है।
[/box]
[box type=”shadow”]
4 संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए
बिलपांक निवासी निवासी 70 वर्षीय महिला को उपचार के लिए 4 अप्रैल को भर्ती किया था, जिनका निधन 6 मई को हुआ है।
नामली निवासी 45 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 4 अप्रैल को भर्ती किया था जिनका निधन 4 मई को हुआ है।
रतलाम के सिलावटो का वास निवासी 63 वर्षीय महिला को उपचार के लिए 30 अप्रैल को भर्ती किया था जिनका निधन 5 मई को हुआ है।
महेश नगर निवासी 48 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 2 मई को भर्ती किया था, जिनका निधन 5 मई को हुआ है।
[/box]