खबरगुरू (रतलाम) 7 मई। जिले के गांव पंचेड़ में सुबह कमरे में नव दम्पत्ति फांसी के फंदे पर लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचेड़ में सुबह कमरे में नव दम्पत्ति जितेंद्र (24) और दुर्गा (22) फांसी के फंदे पर लटके मिले। दोनो ने 4 माह पूर्व ही कोर्ट मैरिज की थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी किशोर पाटनवाला, नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
सुबह जब दोनो ने दरवाजा नहीं खोला तो पिता ने दरवाजा खटखटाया। कुछ देर तक जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होने दरवाजे को धक्का देकर खोला। दरवाजा खोलते ही जितेंद्र और दुर्गा फांसी के फंदे लटके हुए दिखे। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजनों ने दोनों के शव नीचे उतार लिए थे । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।