🔴 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाए नारे
खबरगुरु (रतलाम) 16 अगस्त। रतलाम के धराड़ गांव में खेत में बने मंदिर पर बने हनुमान मंदिर में मूर्ति के साथ अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ की थी। मामले की शिकायत यहां के श्रद्धालुओं ने पुलिस थाना में दर्ज कराई थी। घटना के तीन दिन बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने धराड़ पुलिस चौकी के सामने धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारे लगाए।
धराड़ गांव में परमानंद वर्मा के खेत पर बने हनुमान मंदिर मेंं प्रतिमा पर शनिवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जला हुआ कपड़ा रखे जाने की घटना के बाद से हिंदू समाज में आक्रोश है। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफतारी नही हो पाने से ग्रामीणों में गुस्सा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने धराड़ पुलिस चौकी के सामने धरना दिया। मंगलवार सुबह धरना देकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को, जय जय सिया राम के नारो के साथ ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफतारी की मांग की। एसडीओपी ग्रामीण संदीप निगवाल, थाना प्रभारी बिलपांक दीपक शेजवार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए थे।