🔴 आरोपी बस चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश
खबरगुरु (रतलाम) 26 जनवरी। रतलाम जिले के बाजना में बुधवार की शाम को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब बस के ड्राइवर ने लापरवाही से बस को चला दिया और वह एक घर में जा घुसी।
घटना जिले के बाजना तहसील मुख्यालय में बुधवार शाम 7 बजे की है। मकान मालिक बस के ड्राइवर को मना करता रहा, लेकिन ड्राइवर ने उसकी एक न सुनी और बस को स्टार्ट कर दी। अचानक ही बस चली और मना करने वाले के घर पर जाकर टकरा गई। तेजी से आती बस को कुछ लोगों ने पत्थर लगाकर पहियों में वोट लगाने की कोशिश की लेकिन वह भी बाल-बाल बच गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है आरोपी युवक अभी फरार है। ग्राम बाजना निवासी व्यापारी फिरोज पिता छोटे खान ने पुलिस को बताया कि उसकी बाजना-रतलाम रोड पर दुकान है। बुधवार शाम करीबन 07 बजे मै अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी बस क्रमांक एम.पी. 13 पी. 0416 का चालक अपने उक्त बस को स्टार्ट कर रहा था तथा जोर जोर से एक्सीलेटर दे रहा था। आवाज सुनकर मै भी मेरे घर के बाहर रोड़ पर आ गया था। मैने देखा कि ड्राईवर राकेश गनेरिया निवासी उज्जैन बस को लापरवाहीपूर्वक आगे-पीछे कर रहा था। मैने उसे चिल्ला कर बोला कि बस मेरे घर से घुस जायेगी। इसके बाद भी बस चालक नहीं माना और उसने उक्त बस स्टार्ट कर दी। बस रिवर्स मे मेरे घर की तरफ आने लगी, तो आसपास के लोग व मेरा भाई आरिफ पठान भी आ गया था। सभी ने बस के टायर मे पत्थर से ओट लगाने की कोशिश की, लेकिन बस को ड्राईवर ने तेजी से रिवर्स लिया जिससे मेरे भाई आरिफ पठान को बाये पैर मे चोट लगी तथा पाटिया पुल पर लगे ग्राम पंचायत के ड्रम का भी नुकसान हुआ है। बस ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।