खबरगुरू (रतलाम) 19 दिसंबर। अगर आप दोबत्ती पर जा रहे है तो ये खबर आपके लिए हो सकती है काम की। आपको अपनी गाड़ी सही जगर खड़े करने होंगे नहीं तो लग सकता है जुर्माना और लगाना पड़ सकते है कोर्ट के चक्कर। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए रतलाम पुलिस कई तरह की व्यवस्था को दुरुस्त कर रही है। सड़क हादसों को रोकने के लिए व्यवस्था में कई तरह के सख्त नियमों को लागू किया गया है।
शुरूआत में पुलिस दो बत्ती चौराहे पर ई-चालान की कार्रवाई करेगी। दो बत्ती पर वाहन सही जगह रखने के लिए आज समझाईश देगी पुलिस। कल से यदि बेतरतीब वाहन खड़े दिखे तो ई-चालानी कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस द्वारा वाहन मालिक को ई चालान भेजा जाएगा और वाहन मालिक को जुर्माना कोर्ट मे जाकर भरना होगा।
वाहन मालिक को कोर्ट में जाकर भरना होगा जुर्माना
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया की शहर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसकी शुरुआत दो बत्ती चौराहे से होगी। आज पुलिस इसके लिए लोगों को समझाइए देगी। कल से यदि दो बत्ती चौराहे और आसपास वाहन अवस्थित जगह पर खड़े दिखे तो ई- चालानी कार्रवाई होगी। उसके बाद वाहन मालिक को कोर्ट में जाकर अपने वाहन के लिए जुर्माना भरना होगा।