बहन की शादी के लिए बुआ को लेने के लिए आ रहा था युवक
खबरगुरू (रतलाम) 16 अप्रैल। महू नीमच हाइवे पर कुंडाल कोटेश्वर फंटे के यहां उज्जैन के युवक की कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार धूं धूं कर जल उठी। आग लगने की जानकारी लगते ही कार चालक कार से बाहर निकाला और सुरक्षित हो गया। सूचना पर बिलपांक पुलिस भी मौके पर पहुंची।

घटना बुधवार शाम तकरीबन 5 बजे की है। बिलपांक पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश गोयल ने बताया कि उज्जैन निवासी पुलिसकर्मी महेश डावर अपनी बहन की शादी का कार्यक्रम तय होने के बाद रेन मऊ में अपनी बुआ को लेने के लिए कार से आ रहा था। कार के गर्म हो जाने के कारण उसने कार को सड़क की साइड में खड़ा कर उसमें ही लेट गया। कुछ देर में नींद की झपकी लग गई। कार से धुआं निकलते किसी ने उसे उठाकर बताया तो महेश कार से बाहर निकला। इसकी कुछ सेकंड बाद ही आग लगा है और महेश दूर जा कर खड़ा होकर देखता रह गया।
गांव में रिश्तेदार को सूचना दी
महेश डावर ने पुलिस को बताया कि कार में आग लगने के बाद उसे कुछ समझ नहीं आया। फिर उसने इसी क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। पुलिस को भी सूचना होने पर बिलपांक थाने से सब इंस्पेक्टर सुरेश गोयल मौके पर पहुंचे और हाईवे पर बेरीकैडिंग करवा कर सुरक्षित कराया।
नगर निगम की फायर लारी पहुंची
हाईवे पर कार में आग लगने की जानकारी नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम पर पहुंची। इसके बाद रतलाम से नगर निगम की फायर लारी मौके पर पहुंची। हालांकि इसके पहले कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
देखे वीडियो