खबरगुरु (रतलाम) 24 मार्च। सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस रविवार से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर की तरह लॉकडाउन रहेगा। इस तरह अब रविवार को 7 शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। म से ही सोशल मीडिया के साथ हर जगह चर्चा का विषय बन गया। लोग यह जानने के लिए फोन लगाते रहें की रविवार को रतलाम सहित 7 शहरों में लॉकडाउन है या नहीं।
अभी नहीं आया कोई आदेश
दरअसल आज शाम से ही लॉकडाउन की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कलेक्टर श्री गोपलचन्द्र डॉड से जब इस बारे में सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया अभी नहीं कोई आदेश नहीं आया है। कलेक्टर ने कहा कि आमजन को चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। बस वह कोरोना के नियमों का पालन करें। मास्क पहने, हैंड सेनीटाइजर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले। लॉकडाउन है या नहीं इसको लेकर लोगो भ्रम की स्थिती बनी हुई है।
गृहमंत्रालय के द्वारा ट्वीट किया गया की प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए अभी प्रदेश में मात्र इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया गया है।