🔴 पटवारी नामांतरण संबंधी राजस्व कार्य के लिए ले रहा था रिश्वत
खबरगुरु (रतलाम) 5 नवम्बर। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने रतलाम जिले के सैलाना तहसील के एक पटवारी को निलंबित किया है। पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो कलेक्टर के पास पहुंचा था जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर के मोबाइल व्हाट्सएप पर पर एक वीडियो पहुंचा था जिसमें पटवारी राजेश सोनी नामांतरण संबंधी राजस्व कार्य के लिए रिश्वत लेते दिखाई दिया। साथ ही रिश्वत देने वाला आवेदक भी परेशान मुद्रा में नजर आ रहा था। के अवलोकन के बाद कलेक्टर ने पटवारी राजेश सोनी को निलंबित कर दिया।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटवारी का यह कृत्य उनके नैतिक पतन का घोतक होकर शासकीय कर्मचारियों हेतु निर्धारित आदर्श आचरण नियमों के विपरीत एवं आपत्तिजनक है । इस कार्यप्रणाली से राजस्व प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से पटवारी राजेश सोनी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में राजेश सोनी पटवारी का मुख्यालय जिला कार्यालय भू अभिलेख शाखा रतलाम में रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।