खबरगुरु (रतलाम) 29 जुलाई। अपनी सख्त कार्यप्रणाली से कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम सुर्खियों में बने हैं, अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर उन्हें घर का रास्ता दिखाने में भी देरी नहीं करते हैं कुमार पुरषोत्तम। इसके साथ ही जमीखोरों, शराब माफियाओं, गुण्डे बदमाशों की नाक में नकेल कसने लगी है, कलेक्टर ने जिले की कमान संभाली है तबसे उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजनों की मूलभूत सुविधा में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
आदिवासी परिवार की करोड़ों की जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाया
◼️ भूमाफियाओं के कब्जे से एक आदिवासी परिवार की करोड़ों की जमीन को मुक्त करवाया। भूमाफियाओं के जाल से मुक्त कराते हुए आदिवासी परिवार को जमीन का मालिक बना दिया। कार्यशैली से भ्रष्ट और मक्कार अधिकारियों में खौफ पैदा हो गया है। नगर निगम के एक बाबू को अपने दायित्वों को पूर्ण करने में कोताही बरतने पर उसे निलंबित कर दिया। साथ ही एक ऑनलाइन शॉप संचालक को भी कलेक्टर की मुस्तैदी का खामियाजा भुगतना पड़ा।
आयुष्मान कार्ड बनाने में कोताही बरतने पर 24 घंटे के लिए दुकान सील
◼️आयुष्मान कार्ड बनाने में की कोताही, बरतने पर र्ऑनलाइन शॉप के संचालक को दण्ड भुगतना पड़ा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम शहर में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।इन शिविर स्थल पर एमपी ऑनलाइन सेंटर संचालक की ड्यूटी निर्धारित दिनांक के लिए लगाई गई थी।निर्धारित दिनांक पर पीडीएस शॉप पर नहीं पहुंचने पर एक ऑनलाइन कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसकी दुकान 24 घंटे के लिए सील कर उसे दण्डित किया गया।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन शिविरों का शासकीय अधिकारियों द्वारा अवलोकन भी किया जा रहा है।उन्होंने सभी ऑनलाइन संचालकों को चेतावनी दी कि जिसकी ड्यूटी जिस दिनांक को जिस पीडीएस शॉप पर लगाई गई है वह वहां पूरे समय उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें।
[box type=”shadow”]शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर सहायक यंत्री निलंबित
◼️ पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर नगर निगम के सहायक यंत्री आचार्य को निलंबित कर दिया उन्होंने शहर में पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण करने में कोताही बरती थी। इस बात की शिकायत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम तक पंहुची तो सख्ती बरतते हुए आचार्य को निलंबित कर दिया। निलंबन पश्चात आचार्य को जुलवानिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर अटैच किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा विगत दिनों शहर की पेयजल समस्या निराकरण के संबंध में बैठक ली गई थी। इसमें उन्होंने निर्देश दिया था कि कार्यप्रणाली में सुधार लाएं।उसके बाद भी शिकायतें निरंतर प्राप्त होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।बता दें कि कलेक्टर की मुस्तैदी से प्रशासनिक अधिकारियों व अमले में अपने कार्य को करने को लेकर मुस्तैदी दिखाईं देने लगी है।
[/box]