खबरगुरु (रतलाम) 10 अप्रैल। पूरा देश गर्मी से तप रहा है, पंखे कूलर सब फेल हो रहे हैं। पेड़ों की छाया से गर्मी से राहत तो मिलती ही है, साथ ही वाष्पोत्सर्जन में मदद करते हैं, जिससे हवा में नमी बढ़ती है और तापमान कम होता है। बावजूद इसके शहर में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ने परिसर में लगे हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया। मामला सामने आते ही स्टेशन रोड़ थाना पुलिस और महापौर स्कूल मेंं पहुंचे।
प्रिंसिपल को लगाईं फटकार, जुर्माना लगाने और FIR के लिए कहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कॉन्वेंट स्कूल ने परिसर में लगे पेड़ को कटवाना शुरू कर दिया। जैसे ही मामला सामने आया लोगों ने नाराजगी जताई। सूचना मिलते ही महापौर प्रहलाद पटेल निगम अमले के साथ, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया, टीआई स्वराज डाबी, एबीवीपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। महापौर ने स्कूल की प्रिंसिपल को फटकार लगाईं और पुलिस को स्कूल पर जुर्माना लगाने और FIR के लिए कहा। एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए।
जीर्ण शीर्ण हो चुके पेड़ों को काटने की ली थी परमिशन, कटवा दिए हरे भरे पेड़
स्कूल ने सूख चुके पेड़ों को काटने की परमिशन ली थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने हरे भरे पेड़ को कटवा दिया। जबकि पेड़ों को विशाल वृक्ष बनने में काफी समय लगता है, प्रचंड गर्मी में पेड़ों से छांव तो मिलती ही है साथ ही तापमान में भी कमी होती है। बावजूद उसके सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने हरे भरे पेड़ों को कटवा दिया।