खबरगुरु (रतलाम) 25 मार्च। गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 5045 हो गया है। कोरोना आगे और खतरनाक रूप ले सकता है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों से कम से कम बाहर निकलें, अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बिना कारण घरों से बाहर नहीं ले जाएं। आजकल ऐसे भी बहुत से लोग सामने आ रहे हैं जो कोरोना से संक्रमित तो हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखते।
जानसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक मै 65 व्यक्तियों के सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें रतलाम की कलीमी कॉलोनी, टाटानगर, आनंद कॉलोनी, गौशाला रोड, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी , अमृत सागर कॉलोनी, रेल नगर, करमदी रोड, अलकापुरी, रत्नेश्वर रोड, कस्तूरबा नगर, सुरभि परिसर, राजस्व कॉलोनी, 80 फीट रोड, रत्नपुरी, गणेश नगर, महेश नगर, नयागांव, जवाहर नगर, भगतपुरी, शांतिनिकेत, धान मंडी, पावर हाउस रोड, मोहन नगर, इंदिरा नगर, बिनोवा नगर, काटजू नगर, हनुमान रूंडी, राजपूत बोर्डिंग, बापू नगर, ताहिर पूरा, ग्राम रियावन, सेमल खेड़ी, आकेरी पूरा, बिलपांक, रावटी, शिवगढ़, सैलाना के व्यक्ति सम्मिलित है।