खबरगुरु (रतलाम) 5 जनवरी। रतलाम में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। रतलाम में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 14 नए केस सामने आये है। 14 संक्रमितो में एक 6 साल व 17 साल के बालक और 15 साल की बालिका भी शामिल है।
1 सप्ताह तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुटा है। संक्रमित आए परिजनों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सभी परिजनों को निर्देश दिए हैं कि वह 7 दिन तक घर से बाहर नहीं निकले। सभी सदस्य 1 सप्ताह तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे।
यहां के हुए हैं
संक्रमित रतलाम के इंदिरा नगर, कस्तुरबानगर, पूनम विहार कॉलोनी, पैलेस रोड, सज्जन मिल आदि क्षेत्र के संक्रमित निकले हैं। संक्रमण का प्रभाव गांव में भी फैल चुका है। बन्नाखेड़ा जावरा, सेमलिया, पिपलोदा, राकोदा हाटपिपलिया, डेलनपुर के संक्रमित हुए हैं ।