खबरगुरु (रतलाम) 10 अप्रैल।कोरोना की स्थिति रतलाम में चिंताजनक हो गई है। हर दिन बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मरीज बढ़ने के साथ मौत के आंकड़ो में भी वृद्धि होना चिंताजनक है। शनिवार को जारी किए गए आंकड़ो में 146 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। 3 संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
[box type=”shadow” ]
एक्टिव मरीजो की संख्या हुई 908
जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6588 हो गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में अब तक 113 कोरोना संक्रमित मरीज जान गंवा चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या 908 हो गई है, जबकि 1519 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना शेष है। आज 105 भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।[/box] [box type=”shadow” ] 3 संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए
64 वर्षीय 76, पैलेस रोड निवासी कोरोना पॉजिटिव पुरूष जिन्हे 7 मार्च को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 10 अप्रैल को हो गई है।
50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव घास बाजार निवासी महिला जिन्हे 7 मार्च को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 10 अप्रैल को हो गई है।
70 वर्षीय सुखेड़ा पिपलोद निवासी बुजुर्ग महिला जिन्हे 7 मार्च को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 10 अप्रैल को हो गई है। [/box]