खबरगुरु (रतलाम) 4 मई। रतलाम जिले में कोरोना का अब तक का सबसे धमाका हुआ है। सोमवार को कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार जिले में कोरोना संक्रमण के एकसाथ 355 मामले सामने आए हैं। वहीं पांच संक्रमितों की मौत हुई है।
एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 1881 पहुंचा, अबतक 205 संक्रमितों की मौत हुई
जिले में अब तक 205 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि जिले में अबतक 11 हजार 832 सेम्पल पाजिटिव आए हैं। जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 1881 पहुंच गया है। जबकि 1609 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने शेष है।
[/box] [box type=”shadow”]
पांच संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए
वेदव्यास कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय पुरूष जिन्हें 2 मई को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 3 मई को हो गई।
बदनारा बिलपांक निवासी 65 वर्षीय पुरूष जिन्हें 30 अप्रैल को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 3 मई को हो गई।
शिवगढ़ निवासी 77 वर्षीय महिला जिन्हें 1 अप्रैल को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 2 मई को हो गई।
जावरा निवासी 40 वर्षीय महिला जिन्हें 28 अप्रैल को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 3 मई को हो गई।
वेदव्यास कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय पुरूष जिन्हें 2 तारीख को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 3 तारीख को हो गई है।
[/box]