खबरगुरु (रतलाम) 9 जनवरी। रतलाम में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार फैलता जा रहा है। रविवार को रतलाम में कोरोना के 45 मरीज मिले हैं। कोरोना जिले में रफ्तार पकड़ता जा रहा है। नए साल में यह पहला मौका है जब लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित की संख्या 40 से ऊपर गई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 150 के करीब पहुंच गई है। पॉजिटिव आए मरीजों में छोटे बच्चे भी शामिल है।
एक सप्ताह के अंदर जिले में 140 से अधिक नए कोरोना केस से इस रफ्तार को समझा जा सकता है। इससे सबक भी लिया जा सकता है। यह सबक बिना मास्क घर से न निकलने का है। भीड़ का हिस्सा बनने से बचने का है। कोरोना जिले में रफ्तार पकड़ता जा रहा है। ऐसे में मास्क, सैनिटाइजर व फिजिकल डिस्टेसिंग ही संक्रमण रोकने का उपाय है मगर इन सब उपायों को लोग पूरी तरह भूल चुके हैं और लापरवाही बरत रहे हैं।
तीसरी लहर में घातक हुआ कोरोना ने अब बेहद खतरनाक ढंग से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बाजारों में लापरवाही से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस से घूम रहे लोग यदि नहीं सुधरते हैं तो फिर से जिले में स्थिति बिगड़ सकती है। नए आने वाले संक्रमितों में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो हाल ही में बाहर शहरों से आने वालों के संपर्क में आए या खुद बाहर से आए हैं।
समझाइश देने कलेक्टर एसपी उतरे सड़कों पर
जिला प्रशासन हरकत में आया और रविवार को आमजन की तरह कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने बिना मास्क के लापरवाही पूर्वक सड़कों पर घूमने वालों पर जुर्माना कार्रवाई की गई वहीं खुली जेल के लिए वाहनों में भी बिठाया गया दुकानदारों द्वारा मनमानी करने पर उन्हें नसीहत देते हुए दुकानों को सील किया। कार्रवाई के दौरान न्यूरोड से बस स्टैंड तक कई दुकानें 24 से 48 घंटे के लिए सील कर दी गई। इसके साथ ही संचालकों पर 2-2 हजार रुपए का चालान और धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की गई।