खबरगुरु (रतलाम) 5 मई। रतलाम में कोरोना का कहर जारी है। यहां कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना का कहर थमना तो दूर ना तो दूर कम तक नहीं हो रहा है। प्रतिदिन कईयों को मौत की नींद सुला रहा है। गांव में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच बीते 24 घंटे के अंदर 385 नए कोरोना केस सामने आए। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई।
[box type=”shadow”]
एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2020 पहुंचा, अबतक 215 संक्रमितों की मौत हुई
जिले में अब तक 215 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि जिले में अबतक 12 हजार 525 सेम्पल पाजिटिव आए हैं। जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2020 पहुंच गया है। जबकि 2074 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने शेष है।
[/box]
[box type=”shadow”]
पांच संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए
राजीवनगर निवासी 66 वर्षीय पुरूष जिन्हें 30 अप्रैल को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 5 मई को हो गई।
मित्र निवास रोड निवासी 32 वर्षीय महिला जिन्हें 1 अप्रैल को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 4 मई को हो गई।
इंद्रलोकनगर निवासी 56 वर्षीय महिला जिन्हें 1 मई को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 5 मई को हो गई।
आफिसर कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला जिन्हें 28 अप्रैल को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 5 मई को हो गई।
मुखर्जीनगर निवासी 65 वर्षीय पुरूष जिन्हें 27 अप्रैल को भर्ती कराया था उनकी मृत्यु 4 मई को हो गई है।
[/box]