खबरगुरू (रतलाम) 29 मार्च। मध्य प्रदेश के रतलाम नगर निगम में शनिवार को बजट चर्चा सम्मेलन हंगामेदार रहा। यहां कांग्रेस पार्षद बाजार बैठक शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर जमकर हंगामा करते हुए जमीन पर बैठ गए। इस दौरान एमआईसी मेंबर सहित भाजपा पार्षदों से तू तू मैं मैं हुई। कुछ देर बाद कांग्रेस के सभी पार्षद बजट चर्चा सम्मेलन से वॉक आउट कर गए। उसके बाद कांग्रेस पार्षदों के बिना बहुमत से बजट पास हो गया।
शनिवार को रतलाम नगर निगम में राष्ट्र गीत से बजट चर्चा सत्र की शुरूआत हुई। शुरूआत में कांग्रेस के पार्षद नदारद रहे। भाजपा पार्षद और एमआईसी मेंबर की मौजूदगी में बजट पर चर्चा शुरू हुई। थोड़ी ही देर में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षद, नेता बजट चर्चा में पहुंचे और यहां बाजार बैठक शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उनकी भाजपा पार्षदों एवं एमआईसी सदस्यों से तू तू मैं मैं हुई। हंगामा करते हुए कांग्रेस नेता और पार्षद जमीन पर बैठ गए। अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा उन्हें समझाइश देती रही कि यह सदन की गरिमा के अनुकूल नहीं है। धरना प्रदर्शन ठीक नहीं है आप चर्चा करें धरना नहीं दे लेकिन विपक्ष सुनने को तैयार नहीं थे। दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच आधा घंटा बहस होती रही। थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता और पार्षद चर्चा सत्र से वॉकआउट करके चले गए। इसके बाद सदन में उपस्थित नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद दल सचेतक हितेश कामरेड, पार्षद रत्नदीप सिंह राठौर (शक्ति बना), रणजीत टांक, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती प्रीति कसेरा आदि ने बजट के समर्थन में अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत किया। उसके बाद कांग्रेस पार्षदों की मौजूदगी के बिना सदन में उपस्थित सदस्यो की सर्वानुमति से बजट पारित किया।
जल प्रदाय व्यवस्था, जगह-जगह पानी लीकेज की समस्या, स्वच्छता के लिए जन जागृति, श्वान की समस्या, हिन्दू त्यौहार गुड़ी पड़वा पर शहर में आयोजन को लेकर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनिषा मनोज शर्मा ने निर्देशित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया।
कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पर लगाए आरोप
कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा झूठ बोलना बंद करो। व्यापारियों को सुविधा नहीं मिलती है। सड़क पर बैठकर धूप में और धूल में व्यापार करते है उनसे वादा खिलाफी बंद करो। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि सड़क पर बैठकर व्यापार करने वालों से वसूली नहीं होगी।

56 लाख 70 हजार रूपए की बचत का बजट
महापौर प्रहलाद पटेल ने बजट पर चर्चा करते हुए जानकारी दी । महापौर ने बताया कि 4 अरब 28 करोड रुपए आय एवं 4 अरब 27 करोड 43 लाख 30 हजार व्यय का अनुमान रखा गया है। इस प्रकार 56 लाख 70 हजार रूपए की बचत का बजट पेश किया गया। महापौर पटेल ने कहा कि जमीन पर बैठकर व्यापार करने वालों को रियायत दी जाएगी और 5X3 की दुकान लगाने वाले से बैठक शुल्क नहीं वसूला जाएगा। अगर दुकान ज्यादा बड़ा रखी है तो स्क्वायर फीट के अनुसार किराया शुल्क वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस का विरोध रतलाम की जनता ने देख लिया है । जनता को हम पर पूरा विश्वास है वह कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी। कांग्रेस के लोग चर्चा किए बिना ही चले गए। आने वाले ढाई सालों में रतलाम की जनता विकास कार्य देखेगी।
देखे वीडियो