खबरगुरु (रतलाम) 19 जून। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कोविड-19 के खिलाफ एक विशाल टीकाकरण अभियान रतलाम में चलाया जाएगा। शनिवार को पत्रकारों के साथ चर्चा में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने इसकी जानकारी दी। कलेक्टर ने लोगों से टीका लगवाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया और कहा कि टीका कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का बेहतर तरीका है। 21 जून से 30 जून तक चलेगा विशाल टीकाकरण महाअभियान।
वैक्सीन कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा चक्र है
कलेक्टर ने कहा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से पूरे देश के साथ-साथ रतलाम में विशाल टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वैक्सीन कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा चक्र है। कोविड संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। अत: न केवल वैक्सीन लगवाकर स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। 18 प्लस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त मात्रा में टीकों की व्यवस्था रहेगी।
[box type=”shadow”]
21 जून से जिले में 150 तथा शहर शहर में 52 केन्द्र पर लगेंगे टीके
जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के लिए रतलाम जिले में 150 केन्द्र तथा शहर में 52 केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रो के माध्यम से रतलाम जिले में 7 दिवस में डेढ़ लाख नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए तैयारियां प्रशासन द्वारा की गई है। कलेक्टर ने बताया वैक्सीन रविवार रात सभी केन्द्रो पर पहुंचा दी जाएगी।
[/box]
[box type=”shadow”]
ये रहे उपस्थित
पत्रकारों के साथ चर्चा में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह, एसपी गौरव तिवारी, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, जिला टीकाकरण प्रभारी वर्षा कुरील, डॉ प्रमोद प्रजापती, डॉ बोरिवाल, पीआरओ शकील अहमद खान, आशीष दशोत्तर तथा पत्रकार उपस्थित रहें।
[/box]