खबरगुरु (रतलाम) 20 फरवरी। जिले के शिवगढ थाना इलाके में भूत- प्रेत के चक्कर में होम्योपैथी डॉक्टर और तीन साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी गयी जबकि मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दो दिन बाद मृतक की एक बहन और एक भांजी की बरात आने वाली है लेकिन उससे पहले ही यहां मातम पसर गया। मृतक राजाराम की पत्नी सीमा ने जिला चिकित्सालय में मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए यह खुलासा किया।
ऊपरी हवा का असर हटाने के लिए भोपा ने राजाराम व बच्चे से मारपीट की होगी
जिला अस्पताल में भर्ती मृतक राजाराम की पत्नी सीमा ने मीडिया को बताया ससुराल वालों का कहना था कि उसने (सीमा ने) पति व परिवार वालों पर जादू-टोना करवा दिया है। इस जादू टोने या ऊपरी हवा से मुक्ति के लिए परिवार के लोगों ने झाड-फूंक करने वाले भोपा को बुलवाया था। भोपा ने सीमा को अलग कमरे में बन्द कर दिया और पति राजाराम व बच्चे आदर्श को दूसरे कमरे में रखा। सीमा का अनुमान है कि ऊपरी हवा का असर हटाने के लिए भोपा ने राजाराम व बच्चे से मारपीट की होगी। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। इतना ही नहीं दूसरे कमरे में बंद सीमा के साथ भी मारपीट हुई जिससे वह घायल हो गई।
मकान का दरवाजा बंद मिला, अंदर से अगरबत्ती की खुशबू आ रही थी
पुलिस के अनुसार शिवगढ थाना क्षेत्र के ग्राम ठिकरिया में 22 फरवरी को कन्हैयालाल खराड़ी के घर बेटी और नातिन की शादी होने वाली है। इसी दौरान गांव से किसी ने कॉल कर बताया कि खराड़ी के मकान के अदंर कुछ लोग हैं। सभी खिड़की-दरवाजे बंद कर पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसमें एक की मृत्यु हो गई है जिसका शव ग्रामीण अस्पताल ले गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीओपी व थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे तो वहां मकान का दरवाजा बंद मिला। अंदर से अगरबत्ती की खुशबू आ रही थी। दस्तक देने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खुलवाया।
राजाराम की बंद मकान के अंदर ही मौत हो गई
परिवार के सभी लोग घर के अंदर बंद होकर पूजन (तंत्र) में लग गए और परिवार की एक बहन को भी कोई सवारी आने लगी और उसने अपने भाई राजाराम को ही चुड़ैल और डायन आदि बताकर उसके बच्चे को भी खतरा बताया। इसपर परिजन आपस में ही मारपीट करने लगे जिसमें राजाराम की बंद मकान के अंदर ही मौत हो गई और उसके तीन वर्षीय बेटे को अस्पताल भिजवाया जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
पीपल के पेड़ के पास जाने के बाद से कांप रहा था राजाराम – विक्रम
जिला अस्पताल में मौजूद मृतक राजाराम के भाई विक्रम ने बताया- उसके घर के पीछे पीपल का वृक्ष है। भाई राजाराम दो दिन पहले पीपल के पेड़ के पास गया था। इसके बाद वह कांपने लगा। अनाप-शनाब बातें व असामान्य हरकत करने लगा। उसकी कंपकपी बढने पर भोपे को बुलवाया था।