खबरगुरु (रतलाम) 1 अक्टूबर। नवरात्रि में होने वाले गरबो में ट्रैफिक जाम न हो इसलिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं देखी। मंगलवार शाम को प्रशासन अमले के साथ निकला यातायात व्यवस्था देखने। प्रशासन ने राम मंदिर चौराहा पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था देखी। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, एडीएम आरएस मण्डलोई, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा, सीएसपी अभिनव कुमार वारंगे, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, पवन सोमानी, मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया की राम मंदिर के सामने होने वाले गरबे के दौरान जाम की स्थिति ना बने इसलिए राम मन्दिर से ब्रिज शुरू होने के पहले 10 फीट का डिवाइड तोड़ा जा सकता है, जिससे वाहनों को दूसरी लाइन में ले जाया जा सके। आमजन को परेशानी ना हो इसलिए ये समाधान हो सकता है।
एसपी और कलेक्टर ने गाड़ी में बैठ देखा वैकल्पिक रास्ता
गरबे के दौरान वैकल्पिक मार्ग के लिए एसपी और कलेक्टर ने गाड़ी में बैठ राम मंदिर के आगे ब्रिज के नीचे का रास्ता देखा। एसपी ने बताया जाम की स्थिति ना हो इसलिए वैकल्पिक रास्ते के रूप में ब्रिज के नीचे का रास्ता भी एक ऑप्शन हो सकता है। इस पर चर्चा कर वैकल्पिक मार्ग बनाएंगे।