खबरगुरू (रतलाम) 17 नवंबर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 52 जिलों की 230 सीटों पर आज मतदान हुआ। रतलाम की पांच विधानसभा सीटों के लिए 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1295 मतदान केन्द्र में शाम 5 बजे तक कुल 80.34 प्रतिशत मतदान हुआ। 6 बजे तक वोटिंग होना है। ऐसे में आंकड़े और बढेंगे। 6 बजे बाद के फायनल आंकड़े देर शाम तक आने की संभावना है। मतदान के बाद शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में देर रात तक पांचों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम जमा हो जाएंगे।
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर 80.34 प्रतिशत हो गया। शाम 5 बजे तक रतलाम शहर विधानसभा में 70.88 प्रतिशत, रतलाम ग्रामीण विधानसभा में 83.23, सैलाना विधानसभा सीट पर 86.52 , प्रतिशत, जावरा विधानसभा सीट पर 81.54 प्रतिशत और आलोट विधानसभा सीट पर 79.65 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस प्रकार सुबह 7 से शाम 5 बजे तक पांचो विधानसभा में कुल 80.34 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान सैलाना विधानसभा और सबसे कम मतदान रतलाम शहर विधानसभा में हुआ।
युवाओं बुजुर्गों में दिखा मतदान का उत्साह
युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचे। सुबह सात बजे वोटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। बुजुर्ग मतदाता अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे थे जबकि सरकार ने इस बार बुजुर्गों को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी हुई है। 80 वर्ष के महमूद खान निवासी मदीना कॉलोनी, 80 वर्ष के बलदेव मकवाना एवं 74 वर्षीय प्रोफेसर अजहर हाशमी मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे। इन सभी के चेहरे पर लोकतंत्र के महाउत्सव में आहुति के बाद खुशियां झलक रही थी।
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी जोश दिखा। युवा वर्ग मतदान को लेकर उत्साह के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे थे। पहली बार वोट डालेंगे और अपनी मनपसंद सरकार को चुनेंगे। यह कहना है 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का। वह पहली बार चुनाव में मतदान करके अपने नेता को चुनेंगे। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार शिमला शहर के युवाओं मे उत्साह देखते ही बन रहा है। इस बार चुनाव आयोग ने नवीन मतदाताओं के लिए विशेष रूप से सम्मान का नया तरीका अपनाया है। पहली बार वोट ड़ालने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुबह सात बजे तैयार होकर मतदान करने पहुंचे ध्रुव जोशी ने बताया कि रेलवे स्कूल मतदान केंद्र पहुंच मतदान किया। पहली बार मतदान करने का उत्साह था। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर किसी को मतदान करने आवश्यक है। पहले जब वे लोगों को मतदान करते देखते थे तो उनका दिल चाहता था कि वे भी मतदान करें और उनकी अंगुली पर भी स्याही का निशान लगे। आज उनकी इच्छा पूरी होने पर प्रसन्न हैं। आज पहली बार वोट डालकर अच्छा महसूस हो रहा है।