🔴 मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा
खबरगुरु (रतलाम) 26 फरवरी। रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में 2 बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। प्लेटफार्म नंबर 2 के बाहर दो बदमाश दो युवकों को लात घुसा के साथ चाकू से हमला करते हुए दिखे। सूचना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 के बाहर दो बदमाश यात्रियों के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसका वहा मौजूद लोगो ने वीडियों भी बनाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी थाने लाने के बाद पूछताछ में दोनो ने अपना नाम इमरान पिता इख्तियार निवासी पशुपति मार्ग जिला आलीराजपुर व सद्दाम पिता याकूब निवासी ग्राम अमलाथा कसरावद होना बताया। तलाशी के दौरान इनके पास से पुलिस को चाकू भी बरामद हुआ है। दोनों नशे में थे। दोनो ही आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
इस घटनाक्रम के बाद सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस पर सवालिया निशान बनना स्वाभाविक है। दो बदमाश खुलेआम यात्रियों को पीट रहे थे, चाकू भी निकालकर मारने की कोशिश कर रहे थे पर पुलिस का एक भी जवान वहां नहीं दिखा। यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला यह वीडियों रेलवे के सुरक्षा दावों की पोल खोल रहा है।