खबरगुरु (रतलाम) 3 अप्रैल। शहर के व्यस्ततम मार्ग फ्रीगंज क्षेत्र में दुकान के बाहर खड़ी कार के अंदर लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही लिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एडवोकेट रोशन वर्मा ने पुलिस को सूचना दी के उसकी कार के अंदर किसी युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार, एडिशनल एसपी राकेश खाखा, स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी, एफ एस एल अधिकारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर युवक 31 मार्च और 1 अप्रैल की दरमियानी रात कार के अंदर जाता दिखा था, उसके बाद बाहर आता नहीं आया। युवक का शव कार के पीछे की सीट के नीचे मिला है।
3 अप्रैल को दोपहर में रोशन वर्मा को कार के पास जाने पर बदबू आई तब उसने कार धोने के लिए किसी को कॉल किया। बदबू बहुत ज्यादा आने पर जब कार का दरवाजा खोला गया तो उसके अंदर युवक की लाश दिखी। बताया जा रहा है शव को तीन दिन हो गए हैं और बॉडी डीकंपोज हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक कार का गेट बंद करके सो गया होगा और कार के अंदर दम घुटने से उसकी मौत हो गई हो। अब यह जांच का विषय है। पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

कार को स्टेशन रोड थाने पर भिजवाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। घटना की जानकारी लगते है मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस जांच में जुट गई है।