🔴 कोर्स की अवधि 3 वर्ष तथा कोर्स के बाद 6 महीने के लिए इंटर्नशिप भी
खबरगुरु (रतलाम) 1 फरवरी। रतलाम जिले में सामान्य चिकित्सालय के अंतर्गत रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग महाविद्यालय की शुरूआत हो रही है। वर्तमान सत्र से विद्यार्थियों के प्रवेश होंगे। जानकारी देने के लिए बुधवार को रॉयल नर्सिंंग महाविद्यालय कैंपस में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में संस्था चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डाॅ. उबेद अफजलसमाजसेवी खुर्शीद अनवर, ओम अग्रवाल एवं रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य जगदीश डुके मौजूद थे।
कोर्स की अवधि 3 वर्षों की रहेगी तथा जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 6 महीने के लिए इंटर्नशिप भी करना होगी। जीएनएम कोर्स में 45% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा इस कोर्स में प्रवेश की आयु 17 से 30 वर्ष रहेगी।
रॉयल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया ने बताया रॉयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन 1996 से उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा के महाविद्यालयों का संचालन करता आ रहा है । कुछ माह पहले ही रॉयल कैंपस में सर्व सुविधा युक्त रॉयल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर प्रारंभ किया गया है इसी कड़ी में संस्था ने चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में नया कोर्स शुरू किया है।
संस्था के डायरेक्टर डाॅ. उबेद अफजल ने बताया रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में जीएनएम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स इसी सत्र से प्रारंभ किया है। जीएनएम कोर्स रोजगारोन्मुखी कोर्स कोर्स है तथा इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद सरकारी, निजी अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालय, नर्सिंग होम में रोजगार के अवसर मिलते हैं। इसके साथ रेडक्रॉस सोसाइटी, इंडियन स्टेट नर्सेज काउंसलिंग में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान में 40 सीटें स्वीकृत हुई है पर शीघ्र ही इसे हम 60 सीटों के लिए शुरू करेंगे।
[box type=”shadow” ]रॉयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन 60 बीघा क्षेत्रफल में फैला है। संस्था द्वारा कई अशासकीय महाविद्यालयों का संचालन होता है। संस्था के महाविद्यालय में फार्मेसी, मैनेजमेंट, टीचर्स एजुकेशन, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर एंड कॉमर्स के पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है। संस्था के अंतर्गत महाविद्यालय में लगभग 2200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वर्तमान में संस्था के महाविद्यालय में बी फार्मेसी, डी फार्मेसी, एमबीए, बीबीए, बीसीए, जीएनएम नर्सिंग, बीएससी, बीकॉम कोर्स संचालित होते हैं।
[/box]देखे वीडियों