⚫ पुलिस ने परिजनों के बयानों पर झोलाछाप को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी
खबरगुरु (रतलाम) 23 अप्रैल। जिले के रिंगनोद से एक झोलाछाप डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक 6 साल के मासूम की जिंदगी छीन ली। इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। परिजन बच्चे को लेकर जावरा अस्पताल पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों के बयानों पर झोलाछाप को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि बच्चे को मामूली खांसी थी और उसके इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां डॉक्टर ने अरिहंत को इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। परिजन बच्चे को लेकर जावरा अस्पताल पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से डॉक्टर डिस्पेंसरी पर ताला लगा कर फरार हो गया था।
रिंगनोद के पास गांव मुंडला निवासी बलवंत सिंह के बेटे अरिहंत (6 साल) को खांसी होने पर झोलाछाप प्रेक्टिसनर बंगाली डॉक्टर तपन विश्वास की डिस्पेंसरी पर लेकर पंहुचे, जहां झोलाछाप ने अरिहंत को इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उसी समय बलवंतसिंह और उनकी पत्नी माया बच्चे को लेकर जावरा अस्पताल पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। मामले को लेकर लोगों में झोलाछाप के खिलाफ आक्रोश है। नगर के लोग झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर बच्चे की लाश के साथ धरना देकर डिस्पेंसरी बंद कराने की मांग कर रहे हैं। रिंगनोद थाना प्रभारी ने बताया कि झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस जांच कर रही है।