खबरगुरू (रतलाम) 28 मार्च। गुरुवार देर रात रतलाम में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद देर रात एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र गौतम मुनेन्द्र, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
घटना गुरूवार देर रात की है। रतलाम के डॉट की पुल क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने रईस खान उम्र 30 साल को सीने में चाकू मार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लहूलुहान अवस्था में रईस को जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था रईस
तीन से चार माह पूर्व रईस पर मारपीट का मामाल दर्ज हुआ था और कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था। आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के चलते रईस की हत्या की गई हो। मृतक शिव नगर का रहने वाला है। मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है।

जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए थे। रमजान के मद्देनजर पुलिस इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या किसने और क्यो की है पुलिस जांच कर रही है।