खबरगुरू (रतलाम) 21 मई। रतलाम जिले के जावरा तहसील में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी प्लाट डायवर्सन के लिए 6000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 17 मई को आवेदिका श्रीमती श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जौरा द्वारा लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में उपस्थित होकर पुलिस अधिक्षक अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि हुसैन टेकरी रोड जौरा में आवेदिका का 525 वर्ग फुट का प्लॉट है। जिस पर उसे आवास योजना में घर बनाने हेतु डायवर्सन कराना है। जब वह प्लॉट के डायवर्सन हेतु हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तह जावरा प्रवीण जैन से मिली तो उसके द्वारा उस से 6000/- रू रिश्वत की मांग की गई । शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए बुधवार दोपहर जावरा के पुरानी कोर्ट के पास बने पटवारी के ऑफिस में कार्रवाई की। आरोपी पटवारी प्रवीण जैन को उसके जावरा के सागर पैसा मोहल्ले में स्थित निजी कार्यालय में आवेदिका से रू 6000/- की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा है।
पिछले बुधवार को भी पटवारी रिश्वत लेते पकडाया था
लोकायुक्त पुलिस रिश्वतखोर कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। इसी माह दूसरी बार पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया है। पिछले बुधवार को भी रतलाम जिले में हल्का 24 तहसील ताल के ग्राम कोट कराड़िया पटवारी प्रभु कुमार गरवाल रिश्वत लेते पकडाया था।
पटवारी को ट्रेप करने की कार्रवाई में DSP दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रा आर हितेश लालावत, आर अनिल अटोलिया, आर नेहा मिश्रा, आर शिवकुमार शर्मा, बाबू रमेश डावर शामिल रहे ।