डॉक्टर बनने आए विद्यार्थियों की गुंडों जैसी हरकत
खबरगुरु (रतलाम) 1 सितंबर। रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई करने आए एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ढाबा संचालक से मारपीट की। विद्यार्थियों ने ढाबा संचालक के पैर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल मरीज ने स्टूडेट पर चाकू से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। झगड़े में एक मेडिकल स्टूडेंट भी घायल हुआ है। घायल ढाबा संचालक की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एमबीबीएस के दस विद्यार्थियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम के एमबीबीएस के स्टूडेंट शनिवार देर रात बंजली बायपास स्थित रॉयल ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात करीब 11:30 बजे खाना खाने के दौरान पैसे देने की बात पर स्टूडेंट आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान पास ही बैठे कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद होता देख ढाबा संचालक बंटी उर्फ राजेश राठौर पिता देवीलाल उम्र 32 वर्ष वहां आया। झगड़ा समाप्त करने की बात पर ढाबा संचालक और मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच विवाद बढ़ गया। स्टूडेंट खाने का बिल दिए बिना वहां से चले गए।
मेडिकल स्टूडेंट्स अपने साथियों के साथ रात 2 बजे ढाबे पर गए और वहां हंगामा किया। उसके बाद सभी विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज आ गए। संचालक को जानकारी लगने के बाद वह अपने साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज गया जहां पर स्टूडेंट्स और बंटी एवं उसके साथियों के बीच मारपीट हुई। झगड़े में एक स्टूडेंट संजय डांगी और ढाबा संचालक बंटी घायल हो गए। बंटी का पैर फैक्चर हुआ है वही स्टूडेंट्स के सर पर चोट आई है और उसे टाके लगे है। इस दौरान उन्होंने ढाबा संचालक की कार में पत्थरों से तोड़फोड़ भी की। घायल बंटी के अनुसार मेडिकल स्टूडेंट्स ने उस पर चाकू से भी हमला किया।
घायल बंटी ने आरोप लगाया है कि एडमिट होने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स वार्ड में आए और उन पर वहां भी मारपीट की और धमकी दी। घायल ढाबा संचालक बंटी उर्फ राजेश राठौर की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज रतलाम के एमबीबीएस के दस विद्यार्थियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं स्टूडेंट्स के विवाद
यह पहली बार नहीं है जब मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस स्टूडेंट का मारपीट विवाद सामने आया हो। पूर्व में भी मारपीट के मामले सामने आ चुके है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
मेडिकल कॉलेज रतलाम के एमबीबीएस के स्टूडेंट सुमित जाटव, विजय परमार, संजय डांगी, महावीर सोलंकी, लोकेंद्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सार्वे, मनीष परमार, आशीष सोलंकी, प्रतीक कौशल पर आठ धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
रात में ढाबा संचालक व कॉलेज स्टूडेंट के बीच विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। अभी दोनो पक्ष के घायल मेडिकल कॉलेज में एडमिट है। जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
डॉ विनय शर्मा
मीडिया प्रभारी
मेडिकल कॉलेज
देर रात कॉलेज के स्टूडेंट का ढाबे पर विवाद का मामला सामने आया है। मामले की जांच हो रही है। किसकी गलती है अभी कह पाना संभव नहीं है जांच होने के बाद अगर विद्यार्थी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी।
डॉ अनीता मुथा
डीन
मेडिकल कॉलेज, रतलाम