खबरगुरु (रतलाम) 11 फरवरी। रतलाम में एक मानसिक रूप से कमजाेर व्यक्ति ने स्टेशन रोड थाना अंतर्गत उत्पात मचा दिया। लोकेंद्र भवन के सामने राह चलते लोगों व दुकानदारों पर लोहे की राड से हमला करने लगा। इससे 5 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसको हिरासत में लिया और थाने में बंद किया।
घटना शुक्रवार सुबह 11:30 बजे की है। लोकेंद्र भवन मार्ग पर एक विक्षिप्त युवक लोहे की रॉड से राह चलते लोगों को मारने लगा। यह देख लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद विक्षिप्त ने एक दुकानदार पर भी हमला कर दिया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना के दौरान सीएसपी हेमत चौहान का वाहन वहाँ से गुजर रहा था। वाहन से उतरकर ड्राइवर विक्षिप्त को रोकने का प्रयास करने लगा तभी विक्षिप्त ने ड्राइवर पर भी हमला कर दिया। लोहे की रॉड लगने से ड्राइवर का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
विक्षिप्त ने पांच लोगों को अपना निशाना बनाया जिनका उपजार जिला अस्पताल में किया गया। घायलों में बाबूलाल उम्र 50 वर्ष निवासी दिलीपनगर, अमित पिता सुरेंद्र कोठारी उम्र 45 वर्ष निवासी शांतिनगर, कमलेश पिता रामलाल राठौड़ निवासी पीएंड टी कॉलोनी तथा जाकिर पिता जफर निवासी शायर चबूतरा रतलाम शामिल हैं।