🔴 मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे हुए लगाते हुए सांसद, विधायक की गाड़ी को रोका
खबरगुरु (रतलाम) 15 नवम्बर। बिरसा मुंडा जयंती पर एक कार्यक्रम से निकलकर दूसरे कार्यक्रम में जाने के दौरान रतलाम-झाबुआ सांसद और रतलाम ग्रामीण विधायक की गाड़ी को भीड ने रोक कर नारेबाजी की। भीड ने मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाये। प्रशासन ने बडी मुश्किल से सांसद और विधायक को भीड से निकाला। बताया जा रहा है इस दौरान कलेक्टर का सुरक्षाकर्मी को मामूली चोट आई है।
घटना मंगलवार दोपहर की है जब रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना बिरसा मुंडा जयंति पर कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम बड़छापरा से रतलाम आ रहे थे। ग्राम धराड में जयस कार्यकर्ताओं की रैली निकल रही थी। भीड़ ने सांसद और विधायक की गाड़ी को रोक कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ता निवेश क्षेत्र हटाने को लेकर मांग करते हुए जमीन पर बैठ गए। कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जयेश कार्यकर्ताओं को हटाया। पुलिस और जयस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। सांसद और विधायक के काफिले को कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया। इसी दौरान गनमेन को हल्की चोट भी आई है। कुछ देर गहमागहमी के बाद गाड़ी को निकाल लिया गया। नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रशासन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। गंभीर स्थिती को देख प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।