पानी की टंकी में हुई जुड़वा बच्चों की मौत का मामला
खबरगुरू (रतलाम) 22 नवम्बर। शहर की मदीना कॉलोनी में पानी की टंकी में गिरे 4 महीने के जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी। परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों के शवों को दफ्ना दिया था। मामला संदिग्ध लगने पर गुरुवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों जुड़वा बच्चों के शव बाहर निकलवाएं। दोनों शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस जांच में मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी। इसलिए निर्दयी मां ने अपने दोनो जुडवा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये साक्षियो एवं आस पास के निवासियो के कथन, भौतिक एंव वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच की गई। मृतक बच्चों के शवो को कब्र से निकालने हेतु एस.डी.एम रतलाम को पत्र भेजा। तहसीलदार रिषभ ठाकुर की उपस्थिति मे शैरानीपुरा कब्रस्तान से जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा के शव को निकालकर मेड़ीकल कॉलेज रतलाम मे पी.एम. करवाया। पी.एम.रिपोर्ट में पी.एम.कर्ता डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण DEATH DUE TO ASPHYXIA AS RESULT OF DROWINING होना लेख किया गया है।
बच्चों के संभालने की बात पर सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी मुस्कान
मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति आमिर से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी। मुस्कान ने अपने कथन में बताया कि पहले भी कई बार मैने मेरे पति से कहा कि बच्चे संभालने में मुझे दिक्कत होती है। सास व पति मेरा सहयोग नहीं करते। मै बहुत चिढ़ गई थी तो मैने सोचा कि दोनो बच्चो को खत्म कर देती हु तो समस्या खत्म हो जायेगी।
दोनो बच्चों को मां ने पानी की टंकी में डुबोया
एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दूसरा झुले में था तभी बच्चों की मां मुस्कान ने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला और बाद में दूसरे बच्चे को भी उसी सिंटेक्स की पानी की टंकी में डाल दिया। और पति को फोन लगाया कि दोनो भाई बहन घर मे नही है। मुस्कान का पति अपने दोस्त बिलाल के साथ घर पहुंचा उन्होने पानी की टंकी मे से बच्चों को निकाला और उनके मुंह से पानी निकालने की कोशिश भी की परन्तु तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। आमिर ने आटो को बुलाया तथा दोनो बच्चो को लेकर ससुराल शैरानीपुरा लेकर चले गये और दोनो बच्चो को कब्रस्तान मे दफना दिया।
आरोपी माता पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी मुस्कान उर्प पम्मी पति आमिर कुरैशी उम्र 25 वर्ष निवासी मदिना मस्जिद के पीछे रतलाम एंव आमिर पिता हुसैन कुरेशी निवासी मदिना मस्जिद के पीछे रतलाम के विरूध्द अपराध क्र. 615/24 धारा 103 (1), 238, 3 (5) बी.एन.एस. का पाया जाने से विवेचना मे लिया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को सुलझाने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
एफ.एस.एल अधिकारी श्री अतुल मित्तल,निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गड़रिया थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ व उप निरी. दीपक डामोर,उप.निरी. प्रवीण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठोर, प्र.आर.मीना राठौर, कार्य.वा.प्र.आर. अमित त्यागी, कार्य.वा.अमिरचन्द, कार्य.वा.कैलाश परमार ,म.आर. हेमलता पुरोहित ,म.आर.मेघा राणा, म.आर.रसना, म.आर.वर्षा कैथवास,आर 828 संदिप शर्मा, आर.मुकेश गणावा, आर.हरिओम आकोदिया, आर.चन्द्रर मार्को ,आर.विरेन्द्र बारोठ,आर.मुकेश कुमावत थाना माणकचौक रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।