खबरगुरु (रतलाम) 13 जुलाई। रतलाम-बाजना मार्ग पर पलसोड़ी गांव के पास एक चलती कार में आग लग गई। हादसे के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। आग फैलने के पहले ही नीचे तीनों युवक कार से नीचे उतर गए थे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात तकरीब 8.50 बजेर रतलाम के बाजना मार्ग पर तीन युवक कार में सवार होकर गढ़खंखाई माता जी (शिवगढ़) से रतलाम आ रहे थे। ग्राम पलसोड़ी के पास से एटलेन के समीप पहुंचे तो अचानक कार के अगले हिस्से से धुंआ उठने लगा। कार में आग देख में कार सवार रतलाम निवासी राकेश शर्मा, मुकेश चौहान और यश परमार तीनों युवक कार से नीचे उतर गए। देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। ग्रामीण और मौजूद लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटवाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है ।