Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

RATLAM: मप्र जन अभियान परिषद द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन, मुझे गर्व है कि मैं उस देश से हूं जिसने सभी धर्मों को शरण दी-विभाष उपाध्याय

🔴इरादे स्पष्ट और हौसले बुलंद होते हैं, तो आपके साथ अपने आप ही लोग जुड़ने लगते हैं

खबरगुरु (रतलाम) 29 जनवरी। उठो जागों और लक्ष्‍य को प्राप्‍त करें, “युवा वो होता है, जो बिना अतीत की चिंता किए अपने भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में काम करता है।” हर इंसान को कभी ना कभी अकेले ही शुरूआत करनी होती है, इसलिए किसी भी काम को करने से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपकी नियत साफ, इरादे स्पष्ट और हौसले बुलंद होते हैं, तो आपके साथ अपने आप ही लोग जुड़ने लगते हैं। यह बात जिला स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने कही।

[box type=”shadow” ]

मप्र जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 159 वी जयंती पखवाडें के अंतर्गत जिला स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन विधि महाविधालय रतलाम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्‍यातिथि मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, महर्षि पतंजलि संस्कृत सस्थान के अध्‍यक्ष व योग आयोग के उपाध्‍यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) भरत बैरागी, विशेष अतिथि एमआईडीएच कमेटी सदस्‍य सरकार अशोक पाटीदार, परिषद के संभाग समन्‍वयक शिवप्रसाद मालवीय, मानव सेवा समिति (रक्‍त केन्‍द्र) अध्‍यक्ष मोहन मुरलीवाला, समाजसेवी मनोहर पोरवाल, प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार विवेक जी चौधरी, पर्यावरण विद खुशाल सिंह पुरोहित, स्‍वयंसेवी प्रकोष्‍ठ के जिला संयोजक राजेश रांका मौजूद रहे। कार्यक्रम कि अध्‍यक्षता पधश्री समाजसेवी लीला जोशी के द्वारा कि गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता व स्‍वामी विवेकानंद माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर  किया।

[/box]

मैं ऐसे देश से हूं जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता औऱ सार्वभौमिक स्वीकृति का ज्ञान दिया- विभाष उपाध्याय

श्री विभाष ने कहा कि स्वामी जी कहते थे- उठो जागों और लक्ष्‍य को प्राप्‍त करें, “युवा वो होता है, जो बिना अतीत की चिंता किए अपने भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में काम करता है।” हर इंसान को कभी ना कभी अकेले ही शुरूआत करनी होती है, इसलिए किसी भी काम को करने से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपकी नियत साफ, इरादे स्पष्ट और हौसले बुलंद होते हैं, तो आपके साथ अपने आप ही लोग जुड़ने लगते हैं। भारत में अनेक उतार चढ़ाव आयें फिर भी हम चेतना के कारण डटे थे, चाइना के लोग चाइनीज बोलते है, अमेरिका के लोग अंग्रेजी बोलते है तो हम भारतीयों को संस्कृत और हिन्दी बोलनें में गर्व महसूस करना चाहिए, स्वामी जी ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं उस देश से हूं जिसने सभी धर्मों को शरण दी है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे देश से हूं जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता औऱ सार्वभौमिक स्वीकृति का ज्ञान दिया। 

जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी- भरत बैरागी

संस्‍कृत संस्‍थान के अध्‍यक्ष भरत बैरागी ने कहा कि उठो जागो और रुको नही जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नही कर लेते उनका मानना था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी स्वामी जी बनने के लिए समर्पण करना पड़ता है ऐसे महापुरुषों के आयोजन के लिए जिला जन अभियान की टीम को साधुवाद देता हूं ऐसे आयोजन से नागरिको को महापुरुषों को जानने का मौका मिलता है।

अशोक पाटीदार ने कहा कि जिस तरह अलग-अलग स्त्रोतों से निकली विभिन्न नदियां अंत में समुद्र में जाकर मिलती हैं, उसी तरह मनुष्य अपनी इच्छा के अनुरूप अलग-अलग मार्ग चुनता है। वे रास्ते देखने में भले ही सीधे या टेढ़े-मेढ़े लगें, पर सभी लक्ष्‍य तक ही जाते हैं। इस सिध्दांत का प्रमाण है कि, “जो भी मुझ तक आता है, चाहे वह कैसा भी हो, मैं उस तक पहुंचता हूं। स्वामी जी को समझना है तो उन्हें पढ़िए भारत को समझना चाहते है तो रामकृष्ण को पढ़िए।

परिषद के संभाग समन्यक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने कहा कि विवेकानंद पर वेदांत दर्शन, बुध्द के आष्टांगिक मार्ग और गीता के कर्मवाद का गहरा प्रभाव पड़ा। स्‍वामी विवेकांनद युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत है।  सुश्री लीला जोशी ने अपने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्‍वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर हर समाजसेवी को सेवा के कार्यो का लक्ष्‍य लेना चाहिए और उनकों पूर्ण करना चाहिए।

[box type=”shadow” ]

कार्यक्रम के प्रारंभ में जवाहर मलखंब ग्रुप के जितेन्‍द्र राणावत व टीम के द्वारा योग की प्रस्‍तुति दी गयी, नवांकुर संस्‍थाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक भी कि गयी, स्‍वागत भाषण परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा दिया गया, आभार विकासखण्‍ड समन्‍वयक निर्मल अमलियार के द्वारा व्‍यक्‍त किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन अंजु सूर्यवंशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। सामूहिक वंदेमातरम का गायन भी किया गया। कार्यक्रम में परिषद के विकासखण्‍ड समन्‍वयक निर्मल अमलियार, युवराज सिंह पंवार, शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी, रतनलाल चरपोटा, लेखापाल महावीर दास बैरागी, विजेयश राठौड, तथा नवांकुर, प्रस्‍फुटन, सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राएं, समाजसेवी, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थि‍त रहे।
[/box]

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!