🔴 भाजपा के प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट के बीच रहा कांटे का मुकाबला
खबरगुरु (रतलाम) 20 जुलाई। रतलाम नगर निगम चुनाव में महापौर एवं 49 वार्डो के लिए 13 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना का कार्य आज शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में हुआ। मतगणना के दौरान महापौर पद के लिए भाजपा के प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट के बीच कांटे का मुकाबला रहा। भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल को कुल 76237 मत प्राप्त हुए है,वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को कुल 67646 मत मिले है और आखिर में प्रहलाद पटेल 8591 वोटों से जीत दर्ज की। भाजपा महापौर प्रत्याशी के विजय होने की अधिकारिक घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नही हुई है।
रतलाम में महापौर पद के लिए और 48 वार्ड पार्षद पद के लिए मुकाबला रहा। भाजपा के 30, कांग्रेस 15 और निर्दलीय 4 पार्षद चुनाव जीते हैं।