खबरगुरु (रतलाम) 17 जनवरी। रतलाम में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा हैं। शनिवार की तरह रविवार को भी 101 नए संक्रमित मिले है। पिछले 7 दिनों में 518 संक्रमित मिल चुके है जबकि 101 मरीज रिकवर हुए है। नए मिले संक्रमितो में 6 वर्ष के बच्चे भी शामिल है। पॉजिटिव आए अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेशन में ही उपचार दिया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोई भी पेशेंट गंभीर नही है। रिकवर होने वाले मरीजों से 4 गुना नए पेशेंट हर दिन मिल रहे हैं। नए रिकवर मरीजों के आकड़े देखे तो रिकवर होने वाले मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।
एक्टिव मरीजो का आकड़ा पहुंचा 563
रविवार 101 नए पॉजिटिव मिले है 48 मरीज रिकवर हुए है। रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 563 एक्टिव मरीज हो चुके है। जनवरी के शुरूआत में जहां एक्टिव मरीजो का आकड़ा 10 के अंदर था वो 15 जनवरी तक आते आते 563 तक पहुंच गया है। कोरोना की इस स्पीड़ को गंभीरता से लेना होगा। तीसरी लहर में कुछ ही दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों से मिले संक्रमित और संक्रमणदर को देखते हुए लोगों की लापरवाही से सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी शहरवासियों को कोशिश करना होगी। हर व्यक्ति अगर खुद कोरोना संक्रमण के लिए बनाई गाइड लाइन का पालन करें तो इस स्थिति पर नियंत्रण संभव है।
स्कूलों में आनलाइन क्लास शुरू
कोरोना की तीसरी लहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे के चलते प्रदेश सरकार ने पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के बंद रखने का फैसला लिया है। लेकिन आज सोमवार से सभी स्कूलों में आनलाइन क्लास शुरू हो जाएगी। बीते कुछ दिनों से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल लग रहे थे।