🔴 एनआईए की सर्चिंग से फिर एक बार रतलाम सुर्खियों में
खबरगुरु (रतलाम) 21 फरवरी। रतलाम में एक बार फिर एनआईए की सर्चिंग हुई है। एनआईए की टीम मंगलवार अलसुबह रतलाम पहुंची। रतलाम में जावरा के पिपलोदा थाना क्षेत्र में एनआईए की टीम ने एक व्यक्ति को उठाया है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति को उठाया उसका नाम गजेंद्र उर्फ गज्जू है। किस मामले में पूछताछ हो रही है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हिरासत में लिए युवक को पुलिस लाइन पूछताछ के लिए जे जाया गया है। एनआईए की सर्चिंग से फिर एक बार रतलाम सुर्खियों में आ गया।
पंजाब के गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या तथा पंजाब मे पिछले दिनों हुई फायरिंग मामले में समीप के उज्जैन जिले से भी दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। संभावना जताई जा रही है रतलाम से हिरासत में लिए व्यक्ति के तार उसी मामले में जुड़े हो सकते है।