खबरगुरु (रतलाम) 16 मार्च। वन मंडल कार्यालय में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त उज्जैन ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डिप्टी रेंजर तनवीर खान को लकड़ी की गाड़ी छोड़ने के लिए सुलेमान से शेष राशि मे से 25 हजार रुपये लेते पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर रतलाम तनवीर खान ने फरियादी सुलेमान खान निवासी शेरानीपुरा रतलाम से लकड़ी की गाड़ी छोड़ने के लिए जुर्माने के नाम पर एक लाख 20 हजार की मांग की थी। जिसकी शिकायत सुलेमान खान ने 13 मार्च को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में की थी।
रिश्वत की राशि 1 लाख 20 हजार मे से 70 हजार रुपए गाड़ी छोड़ने के जुर्माने के नाम पर डिप्टी रेंजर ले चुका था और बची हुई राशि मांग रहा था। शेष राशि 50 हजार में से 25 हजार की रिश्वत के लिए सुलेमान को आज वन मंडल कार्यालय रतलाम बुलाया गया था। जहां पर डिप्टी रेंजर रतलाम तनवीर खान को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा और टीम द्वारा 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा और तनवीर खान के विरुद्ध विनिर्दिष्ट भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।
रूपये मांगने की रिकार्डिंग करवाईं लोकायुक्त ने
13 मार्च को रिश्वत मांग की रिकॉर्डिंग करवाई गई, रिश्वत मांग आने पर लोकायुक्त एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में दल गठित किया गया जिसके अनुक्रम में आज आरोपी तनवीर खान को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, टीम आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठौर, विशाल रेशमिया और उमेश के द्वारा आवेदक से वन मंडल कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त की इस महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई
रतलाम जिले में लोकायुक्त पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले जावरा नगर पालिका की सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत 18500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।