⚫ 3 घंटे की कथा की बजाय 2 घंटे की कथा कर उठ गए पंडित मिश्रा व्यास-गद्दी से
खबरगुरु (रतलाम) 25 अप्रैल। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी का आज रतलाम में शिवमहापुराण कथा का तीसरा दिन था। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा सुनाते समय क्रोध आ गया, वे कथा को बीच में ही छोड़कर उठ गए। वे आयोजक द्वारा लगाए गए साउंड सिस्टम के कारण नाराज हुए। कथा का समय 1 बजे से लेकर 4 बजे तक का था। लेकिन सोमवार को 3 घंटे की कथा की बजाय 2 घंटे की कथा कर उठ गए व्यास-गद्दी से।
दूसरे दिन याने कल रविवार को पंडित जी ने आयोजको को कहा था कि साउंड सिस्टम ठीक नही है और इसे ठीक करवाया जाए। परंतु साउंड सिस्टम सोमवार को भी ठीक से कार्य नही करता देख नाराज हुए। उन्होने मंच से कहा की कथा देश के करोड़ो लोग सुन रहे है। हजारो की संख्या में लोग धूप में पैदल चल कर कथा सुनने आ रहे है। अगर कथा ठीक से नहीं सुनने को मिले तो दुख होता है।
गुजरात, महाराष्ट्र के आयोजको को दी चेतावनी
पंडित प्रदीप मिश्रा ने गुजरात और महाराष्ट्र के कथा आयोजको को मंच से कहा कि गुजरात वालों, महाराष्ट्र वालों सुन लो कथा के दौरान माइक सही रखना। कुछ पैसा बचाने के चक्कर साउंड सिस्टम खराब मत लगवाना।