🔴 लोन दिलाने के नाम पर केवाईसी दस्तावेज लिए और दूसरे के फोटो लगाकर बैंक से लोन भी ले लिया
खबरगुरु (रतलाम) 19 मार्च। रतलाम में पटवारी द्वारा धोखाधड़ी कर लोन के नाम पर लाखों रूपए बैंक से निकालने का मामला सामने आया है। हेमंत पिता महेंद्र बागड़ी आलोट तहसील में पटवारी के रूप में पदस्थ है। पटवारी ने कई लोगों से लोन दिलाने के नाम पर केवाईसी दस्तावेज लिए थे। और केवाईसी दस्तावेज पर दूसरे के फोटो लगाकर बैंक से लोन भी ले लिया। नौकरी लगने के पहले हेमंत फाइनेंस कंपनी में काम करता था। हेमंत के साथ अन्य कर्मचारी के मिलीभगत होने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है हेमंत बागड़ी की अनुकंपा में नियुक्ति हुई थी।
[box type=”shadow” ]
यह है मामला
जानकारी के अनुसार राजेश डागर पिता कैलाश डागर निवासी सिलावटों का वास रतलाम द्वारा पुलिस में शिकायत की गई कि 2 वर्ष धीरज राठौर निवासी डोंगरे नगर ने लोन दिलाने के लिए लिए हेमंत बागड़ी से मिलाया था। हेमंत बागड़ी द्वारा लोन दिलाने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्,ड दो फोटो और चेक लिए गए थे साथ ही राजेश की पत्नी रीना के डॉक्यूमेंट भी गवाह के रूप में लिए गए थे। फरियादी से 6 चेक भी लिए गए और 2 लाख रूपये का लोन दिलाने का आश्वासन दिया।
बैंक पासबुक में एंट्री कराई तो पैरों तले जमीन खिसक गई
10-12 दिन बाद फरियादी ने जब हेमंत को लोन के लिए फोन लगाया तो हेमंत द्वारा लोन निरस्त होने की जानकारी दी गई और डॉक्यूमेंट भी फरियादी को दे दिए। चेक मांगे गए तो हेमंत बागड़ी ने दूसरी बैंक से लोन दिलाने के नाम पर उस चेक को अपने पास रख लिया। करीब 1 महीने बाद मास्क फाइनेंस कंपनी के एजेंट प्रशांत महावर द्वारा किस्त बाउंस होने की जानकारी राजेश को दी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। राजेश ने बताया कि जब उसे लोन मिला ही नहीं तो किस्त बाउंस कैसे हो सकती है। पर यदि द्वारा हेमंत से बात की गई तो हेमंत ने किस्त के पैसे बैंक में जमा नहीं करने की बात कही और कहा कि जब तुम्हारा लोन नहीं हुआ तो तुम्हें कोई किस्त जमा नहीं करना है। शंका होने पर राजेश द्वारा बैंक की पासबुक में एंट्री कराई तो मास्क फाइनेंस कंपनी द्वारा खाते में 13 अक्टूबर 2021 की 2 लाख 88 हजार की एंट्री दिखी। जिसे 14 अक्टूबर को किसी ममता नाम नामक महिला के द्वारा निकाल लिया गया।
फरियादी राजेश द्वारा शनिवार को हेमंत बागड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की गई। शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने भा. द. स. 1860 की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
[/box]
पूर्व में भी हो चुका है प्रकरण दर्ज
हेमंत के खिलाफ पूर्व में भी लोन के पैसे हड़पने का मामला दर्ज हो चुका है। 2 लोगों से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी। हेमंत द्वारा महेंद्र परमार के दस्तावेज लिए और उसमें महेंद्र का फोटो बदल कर इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता खुलवाया और उसी के आधार पर फाइनेंस कंपनी से लोन ले लिया।
इसी प्रकार निजी स्कूल मैं शिक्षिका शालिनी सक्सेना से भी लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की। हेमंत ने अपनी सहयोगी के साथ मिलकर शालिनी सक्सेना के डॉक्यूमेंट में फोटो बदलकर बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाया। बाद में शालिनी के बैंक खाते में प्राप्त लोन राशि को निकाल लिया था। शिकायत पर पुलिस द्वारा दोनों मामलों में पटवारी हेमंत एवं अन्य सहयोगी के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था।