खबरगुरु (रतलाम) 18 मार्च। रतलाम के कसारा बाजार क्षेत्र के दम्पति को बुधवार को गुजरात के भुज में पुलिस ने 12 लाख 10 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ पकड़ा है। गुजरात में हुई इस कार्रवाई के बाद गुरुवार रात रतलाम पुलिस हरकत में आई और उक्त व्यक्ति के घर पहुँच कर छानबीन की। छानबीन के दौरान दम्पति के घर से नकली नोट के साथ नोट छापने के प्रिंटर सहित अन्य सामग्री मिली है। पुलिस ने सामग्री को जब्त कर लिया है।
घर के अंदर से प्रिंटर, स्याही, कॉटरेज, नोट पर नंबर छापने की सील मिली
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि घर की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को घर के अंदर से 2000 और 500 के चार-पांच नकली नोट मिले हैं। पुलिस को घर के अंदर से प्रिंटर, स्याही, कॉटरेज, नोट गिनने की मशीन और नोट पर नंबर छापने की सील भी मिली है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान एसपी गौरव तिवारी, सीएसपी हेमन्त चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान एवं टीम मौजूद रही।
पुलिस दर्ज करेगी केस
गुरुवार रात एसपी के निर्देशन में पहले सीएसपी कसारा बाजार स्थित दम्पति के घर पर टीम के साथ पहुंचे, उसके बाद रात करीब 9 बजे एसपी गौरव तिवारी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। एसपी के अनुसार जांच जारी है, घर के बाद आरोपी के गोदाम पर भी जांच की जाएगी। जांच के बाद रतलाम में भी पुलिस केस दर्ज करेगी।
घर के बाहर जमा हुई भीड़
रतलाम पुलिस द्वारा कसारा बाजार में छानबीन की सूचना मिलते ही लोगो की भीड़ लगने लगी। भीड़ बढ़ने के साथ ही कई बार जाम लगने लगा। जिसके बाद पुलिस जवानों ने भीड़ को हटाया।