खबरगुरु (रतलाम) 17 जनवरी। रतलाम में थाना माणकचौक पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे सहित 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए 11 आरोपियों से 8 अवैध पिस्तौल 11 कारतूस बरामद किए है। मुख्य सप्लायर एवं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उनकी खोज कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व आमर्स् एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने सोमवार सुबह प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि माणकचौक पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशो एवं जिलाबदर हुए अपराधियों की चैकिंग के दौरान ग्राम करमदी में मुखबीर से सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर सुनील धाकड़ उम्र 21 वर्ष को नमकीन क्लस्टर पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 पिस्टल मिली थी। पिस्टल में 1 जिंदा राउण्ड भी भरा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 7 पिस्टल अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना जिला धार थाना मनावर से खरीदी थी। जिसमें 2 पिस्टल एवं 3 जिंदा कारतूस सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार निवासी बिरमावल को, 2 पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस लक्की कांठा पिता राजू कांठा निवासी रानीखेडी राजोद को एवं 1 पिस्टल समीर छीपा पिता मेहबूब निवासी राजोद को और 1 पिस्टल अर्पित उर्फ गोलू हंस हरिजन निवासी हरिजन बस्ती रतलाम को बेची थी।
शौकिया तौर पर और स्टेटस सिंबल के लिए ली थी पिस्टल
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने पिस्टल स्टेटस सिंबल के लिए रखने की बात कही। धाक जमाने और स्टेटस सिंबल के रूप में पिस्टल खरीदी थी। आरोपी सुनील धाकड़ ने 6 माह पूर्व पिस्टल के साथ स्टेटस पर फोटो लगाया था। सभी आरोपी 20 से 26 वर्ष की उम्र के युवा है।
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
1. सुनिल उर्फ सोनू संगीत्रा पिता जगदीश संगीत्रा धकाड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम झिंझोटा थाना राजोद जिला धार।
2. सुरेश उर्फ सूर्या पिता अशोक पाटीदार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बिरमावल थाना बिलपांक जिला रतलाम।
3. सुभाष पिता कैलाश पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम संदला थाना बदनावर जिला धार।
4. अर्पित उर्फ अक्की पाटीदार पिता रामलाल पाटीदार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम संदला थाना बदनावर जिला धार।
5. लक्की कांठा पिता राजू कांठा उम्र 23 वर्ष निवासी रानीखेडी राजोद जिला धार
6. अर्पित उर्फ गोलू हंस हरिजन पिता राजू हंश उम्र 20 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती रतलाम।
7. समीर छीपा पिता मेहबूब छीपा उम्र 26 वर्ष निवासी राजोद जिला धार।
. किशन सिंह उर्फ भटिश पिता जसवंतसिंह राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी नयागांव रतलाम।
9. रितिक खरे पिता सुनील खरे उम्र 21 वर्ष निवासी नयापुरा हरिजन बस्ती रतलाम।
10. प्रेम उर्फ पप्पू राठोर पिता राम प्रसाद राठोर उम्र 26 वर्ष निवासी शिव शक्ति नगर नया गांव रतलाम।
11. शिवम उर्फ सीड पाटीदार पिता सत्यनारायण पाटीदार उम्र 20 वर्ष निवसी गणेश नगर नया गांव रतलाम।
यह है आदतन अपराधी
किशन उर्फ भटीश पिता जसवंत सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी नयागांव रतलाम, शिवम उर्फ सीड पिता सत्यनारायण पाटीदार उम्र 20 वर्ष निवासी गणेश नगर रतलाम, रितिक पिता सुनील खरे उम्र 18 वर्ष निवासी नयापुरा हाट रोड रतलाम, समीर उर्फ छीपा 26 वर्ष राजौद जिलाधार एवं सुरेश उर्फ सुई 27 वर्ष निवासी बिरमावल रतलाम आदतन अपराधी है।
मुख्य सप्लायर और एक अन्य पुलिस गिरफ्त से दूर
दो आरोपी जिनमें अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना मनवार जिला धार जो की मुख्य सप्लायर है एवं गौरव बाबा निवासी कस्तूरबा नगर रतलाम फरार है। पुलिस इनकी खोज में लगी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजोरीया, सचिन डावर, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र, आरक्षक धीरज सोलंकी, आरक्षक संदीप भदोरिया की प्रमुख भूमिका रही। प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, आररक्षक लंकेश पाटीदार, आररक्षक ललित, आरक्षक मुकेश गणावा, आरक्षक रोहित गुर्जर साइबर सेल रतलाम व आरक्षक रितेन्द्र रजावट थाना रजोद जिला धार का भी सहयोग रहा। [/box]