खबरगुरू (रतलाम) 9 सितंबर। रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड क्षेत्र में नाकाबंदी कर 100 से ज्यादा पार्सल में 13 किलो गोल्ड पकड़ा है।
प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार सुबह तकरीबन 5 बजे पुलिस को सूचना मिली थी की दो लोग मुंबई से रतलाम सोना लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक्टिवा पर जा रहे हैं दो लोगों को रोका। उनके पास एक ट्रॉली बैग और एक बैग पैक था। चेकिंग करने पर उसमें 100 से ज्यादा पार्सल मिले जिसमे 13 किलो सोना मिला। पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 7 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पकड़े गए लोगो में सुभाष वर्मा पिता शैतानराम वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान, प्रवीण सैनी पिता रामनिवास सैनी महेंद्रगढ़ हरियाणा है। दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनकम टैक्स एवं जीएसटी विभाग को इसकी सूचना दी है। पुलिस कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स विभाग भी सक्रिय हो गया है। पुलिस और इनकम टैक्स विभाग इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर सोना रतलाम किसके लिए लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई पार्सल में बिल भी मौजूद है। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी जीएसटी अधिकारियों को दी गई। इसके बाद जीएसटी विभाग के अधिकारी स्टेशन रोड थाने पर पहुंचे और बरामद सोने के बिलों की जांच शुरू की।