खबरगुरू (रतलाम) 26 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए त्रिवेणी कुण्ड के पास 2 सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है, जो आईपीएल का सट्टा कर रहे थे। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों की विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट में कार्रवाई की गई है।
थाना माणक चौक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की त्रिवेणी कुण्ड के पास चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुराग यादव ने टीम बनाकर दबिश दी। त्रिवेणी कुण्ड के पास से आरोपी आशुतोष सोनीवाल पिता संजय सोनीवाल उम्र 27 साल निवासी 41/2 तेजा नगर गली न.06 रतलाम को आईपीएल के गुजरात टाईटन्स विरूद्ध पंजाब किंग्स के मैच में मोबाईल में PARK 999 की सट्टा आईडी से सट्टा लगाते हुए आरोपी को पकड़ा।
आरोपी से एक Realme कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाईल कीमत 10,000/- रुपये का जब्त किया गया है। आरोपी आशुतोष से पूछताछ में अनिल मेनी पिता स्व. गोवर्धनदास मेनी जाति सिंधी उम्र 40 साल निवासी भोयरा बावड़ी सिंधी गली रतलाम के द्वारा आईडी देना बताया गया। आरोपी अनिल मेनी द्वारा आनलाईन इश्तिहार के माध्यम से सट्टा वेबसाईट की जानकारी की बात बताई। इसी आधार पर आरोपी अनिल द्वारा वेबसाईड पर जाकर यूजर आईडी व पासवर्ड बनाने व यूपीआई के माध्यम से आईडी में बैलेंस डालकर आरोपी आशुतोष को सट्टा करने के संबंध में आईडी देने की बात मंजूर की। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना माणकचौक रतलाम पर अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 4 क मध्यप्रदेश पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
सट्टेबाज आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अनुराग यादव थाना प्रभारी थाना माणकचौक, प्रधान आरक्षक अमित त्यागी, सुधीर, आरक्षक चन्द्रशेखर खटवड़, अविनाश,थाना माणकचौक रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।