🔴 पहले शराब पिलाई और बाद में गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
🔴 शव को बोरे में भरकर फेंक दिया पुलिया के नीचे
खबरगुरु (रतलाम) 28 जुलाई। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुतरेटी की पुलिया के नीचे बुधवार सुबह बोरे में मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
गुरुवार शाम एसपी ऑफिस में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुतरेटी की पुलिया के नीचे एक बोरे में बंद महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची थी।
मामले की गंभीरता को समझते हुए किया टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि अंधे की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी सुनील पाटीदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें एसडीओपी संदीप निगवाल, थाना प्रभारी बिलपांक दीपक सेजवार, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र ओ.पी.सिंह, जगदीश यादव, सायबर सेल रतलाम के प्र.आरक्षक मनमोहन शर्मा को शामिल किया।
यह था मामला
आरोपी लक्ष्मण को शंका थी कि मृतिका उसकी पत्नी को भड़काती है, जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसी बात से लक्ष्मण महिला से रंजीश रखता था। आरोपी लक्ष्मण 24 जुलाई को भूलीबाई को रतलाम से अपने साथ लेकर अपने दोस्त देवीलाल के घर गया और वहां सभी ने शराब पी। यहां देवीलाल के साथ उसकी पत्नी कैलाश बाई और नंदू भी थे। आरोपियों ने महिला को शराब पिलाई और बाद में उसका गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर मोटर साइकल से ले जाकर ग्राम सुतरेटी की पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से मृतिका का मंगलसूत्र, नाका की नथनी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल भी जप्त कर ली है।
हाथ पर लिखे नाम से हुई मृतक महिला की पहचान
रतलाम पुलिस ने मृतिका के फोटो आईसीजीएस पोर्टल और सीसीटीएनएस कोर एप्लीकेशन के माध्यम से रतलाम सहित उज्जैन, मंदसौर, धार के पिछले 10 दिनों में दर्ज गुमशुदगी के रिकार्ड से मिलान किया। इसमें करीब 50 गुमशुदा महिला का सर्च किया गया, जिसमें रतलाम ओद्योगीक क्षैत्र थाने की गुमशुदा भुलीबाई पिता बिहारी 36 साल निवासी बंजली के हाथ पर गुदा नाम और मृतक महिला के हाथ पर गुदा नाम एक होने पर परिजनों को सरकारी अस्पताल में पहचान के लिए बुलाया गया। उसके बाद परिजनों ने महिला का शिनाख्त भुलीबाई पिता बिहारी के रुप में की।
[box type=”shadow” ]
इन्हे किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी लक्ष्मण पिता कालू बंजारा, नंदू की पिता भेरू मचार, देवीलाल पिता नंदराम भूरिया, कैलाश बाई पति देवीलाल को गिरफ्तार किया। लाश को फेंकने में जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
[/box]
सराहनीय कार्य के लिए 10 हजार का इनाम देने की घोषणा
बिलपांक थाना प्रभारी दीपक सेजवार, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओ.पी.सिंह, एसआई जगदीश यादव, एएसआई रुपसिंह शक्तावत, आ. 1035 हेमंत यादव, आ. 642 अशोक यादव, आ. अर्जुन गनावा, आ. 555 पप्पूसिंह, प्र. आ. मनमोहन शर्मा साइबर सेल, विपुल भावसार की हत्या की गुत्थी सुलझाने में सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।