खबरगुरू (रतलाम) 28 जनवरी। रतलाम जिले के बाजना थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारने से अपमानित होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। रविवार को थाने की टेबल पर युवक का शव रखकर लोगो ने धरना दिया। शनिवार रात भी परिजनों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगाम किया था। आश्वासन के बाद परिजन और समाज के लोग धरना समाप्त कर थाने से शव लेकर चले गए थे। रविवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को थाने की टेबल पर युवक का शव रखकर लोगो ने धरना दिया। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल, घटना जिले के बाजना थाना क्षेत्र की है। बाजना निवासी 22 वर्षीय युवक गणेश मईड़ा ने बाजना थाना के आरक्षक शफीउल्ला खान द्वारा पिटाई से अपमानित होकर शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने उक्त पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया था। मामला बढ़ते देख आरक्षक शफी उल्लाह को निलम्बित कर दिया था। कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर गए थे। रविवार दोपहर परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को थाने लेकर पहुंचे। शव को टेबल पर रखकर थाने के पूरे स्टॉफ को बदलने की मांग करने लगे।
मामला बढ़ते देख सैलाना एसडीओपी, एसडीएम सहित अधिकारी बाजना थाने पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही सैलाना विधायक कमलेशर डोडियार बाजना थाने पहुंचे। विधायक के द्वारा समझाने पर परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। बताया जा रहा है कि आर्थिक सहायता के रूप में परिजन को 2 लाख रूपये का चेक दिया गया है।