🔴 IIT मुंबई तथा IBM जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों से सर्टिफिकेशन कोर्सेज
खबरगुरु (रतलाम) 2 अप्रैल। भारत में विद्यार्थियों का सपना होता है IIT, IIM जैसे इंस्टिट्यूशन मैं पढ़ाई करना। ऐसे ही सपनों को पूरा करने के लिए रतलाम पब्लिक स्कूल ने बदलते दौर को देखते हुए कई बदलाव किए हैं। स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी मुंबई तथा आईबीएम जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों से सर्टिफिकेट कोर्सेज करवाए जा रहे है। इन कोर्सेज़ में मैनेजमेंट (Management), डिज़ाइनिंग (Designing), एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship), IAS, साइंटिस्ट जैसे सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की तैयारी शामिल हैं। पाठ्यक्रम की तैयारी भी विद्यार्थियों को निशुल्क करवाई जाएंगी।
कक्षा 6 से 12 के लिए विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज की शुरुआत
संस्था प्राचार्य संयोगिता सिंह ने बताया कि बच्चों को शुरुआती दौर से ही भविष्य को मजबूत बनाने की तैयारी करवाई जाएगी। स्कूल परिसर में ही मल्टीनेशनल कंपनियों के माध्यम से बच्चों को उनके भविष्य के लिए तैयार करवाया जाएगा। उन्होंने बताया भारत सरकार की नई एजुकेशन पॉलिसी के चलते रतलाम पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 6 से 12 के लिए विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज की शुरुआत की गई है। जिससे स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को कई स्किल एजुकेशन भी दिया जाएगा। श्रीमती संयोगिता सिंह का मानना है कि बदलते वक्त में तकनीक का साथ लेकर शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता में बदलाव की जरूरत है। शिक्षा व्यावहारिक और रुचिकर होनी चाहिए, जिससे वह विद्यार्थियों को सीखने की दिशा में प्रेरित कर सके। आरपीएस ने बढ़तें कॉम्पिटिशन को देखते हुए 6टी कक्षा से ही बच्चों के भविष्य को संवारने की योजना बनाई है।
42 विद्यार्थियों को दी 7 लाख रुपए की स्कॉलरशिप
रतलाम पब्लिक स्कूल द्वारा सत्र 2022- 23 में कक्षा नर्सरी से 11वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत 50% से लेकर 100% तक ट्यूशन फीस की छात्रवृत्ति दी जाएगी। कुल 42 विद्यार्थियों को 7 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी गई है।
कक्षा नर्सरी से 8 तक के सभी छात्रों को FREE स्टीम एकीकृत पाठ्यक्रम सामग्री
RPS के प्रबंधन ने सत्र 2023-24 से कक्षा नर्सरी से 8 तक के सभी छात्रों को FREE स्टीम एकीकृत पाठ्यक्रम सामग्री (एनईपी 2020 दिशा निर्देशों के अनुरूप सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्यक्रम पुस्तकें) वितरित करने का निर्णय लिया है। किताबों के गिफ्ट हैंपर में भाषा, विज्ञान, गणित, आईसीटी, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक्स, 3डी प्रिंटिंग, लाइफ स्किल्स, आर्ट और एनिमेशन आदि को कवर करने के लिए 10 किताबें, 40 प्रोजेक्ट गाइड, 5 स्टीम बॉक्स आदि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हम रतलाम पब्लिक स्कूल में एक ऐसी दुनिया बनाने का प्रयास करते हैं जहां सभी बच्चे अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकें।