खबरगुरु (रतलाम) 12 मार्च। पुलिस ने जिले की तीन राशन दुकानों पर चल रहे लाखों के राशन घोटाले का पर्दाफाश किया है। बाजना, रावटी व शिवगढ़ पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कादम्बिनी धकाते की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाजना,शिवगढ और रावटी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तीन अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे। उक्त मामलों की जांच के लिए एसपी गौरव तिवारी ने एसडीओपी ग्रामीण मानसिंह चौहान के नेतृत्व में दस सदस्यों की एसआईटी गठित की थी। जब एसआईटी ने उक्त तीनों मामलों की सूक्ष्मता से जांच शुरु की,तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने लगे। एसआईटी द्वारा साक्ष्यों के आधार पर अपराध में शामिल आरोपीगण की गिरफ्तारी की गई व प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
बढ़ाई गई धाराये
प्रकरण में अपराध की गंभीरता के आधार व आरोपीगण द्वारा किये कृत्य के आधार पर छल, कूटरचना व आपराधिक न्यास भंग की धाराओं का इज़ाफा किया गया। एसआईटी ने अऩुसंधान के दौरान मिले साक्ष्य एवं तथ्यो के आधार पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के साथ ही धारा 420,406,409,467,468,471,411,120बी भादंवि का ईजाफा कर साक्ष्य संकलित किया जा रहा है।
अपराध का तरीका
जांच में पता चला कि आरोपी आरोपी राजेश शर्मा कम्प्युटर आपरेटर, कनिष्ठ सहायक ललित मीणा (वितरण केन्द्र सैलाना पर पदस्थ) शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को आवंटित होने वाली खाद्यान सामग्री के आनलाईन आदेश जारी करते थे। उक्त आदेशों के माध्यम से ट्रांसपोर्टर के वाहनों में भंडार गृह से खाद्यान सामग्री निकलवाते थे तथा आवंटित राशन में से एक हिस्सा बीच में निकालकर अन्य वाहन से शासकीय उचित मूल्य की दुकान तक न पहुचा कर उसे डेनियल जोसेफ निवासी शिवगढ़ जिला रतलाम, 2- मुकेश लबाना निवासी शिवगढ़ जिला रतला, 3- रईस निवासी रतलाम को बेच देते थे तथा अवैधानिक रुप से लाभ प्राप्त कर प्राप्त रुपयों का बटवारा कर लेते थे। उक्त बेचे गये खाद्यान सामग्री की शासकिय उचित मूल्य की दुकान की पावती रसीद भी आरोपीगण अपने पास की कूटरचित सीलों से तैयार कर उन्हे म.प्र. सिविल सप्लाय कार्पोरेशन जिला रतलाम के कार्यालय में जमा कर देते थे। यह घोटाला आरोपी 11 माह से कर रहे थे।
आरोपियों द्वारा 16 लाख 35 हजार 540 रूपये का खाद्यान घोटाला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घोटाले का यही तरीका तीनों दुकानों पर आजमाया जा रहा था। घोटालेबाजों ने राशन कांड में गेहू 625 क्वींटल- कीमत 12 लाख 50 हजार , चावल 118 क्वींटल 54 हजार , चना दाल 3.18 क्वींटल 15 हजार 900, नमक 4.40 क्वींटल. 4 हजार 400, शकर 1.13 क्वीटल 4 हजार 520, केरोसीन 335.5 लीटर 6 हजार 720 इस प्रकार कुल 16 लाख 35 हजार 540 रूपये का घोटाला किया गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना बाजना रावटी और शिवगढ पर दर्ज प्रकरणों में कुल 6 आरोपियों राजेश पिता श्रीलाल शर्मा उम्र 39 साल निवासी ग्राम धम्माखेडा, थाना रठाजना जि.प्रतापगढ राजस्थान हाल मुकान किर्तिविहार कालोनी सैलाना जिला रतलाम, कुलदीप पिता कन्हैयाल देवडा उम्र 30 नि .शिवगढ जि.रतलाम, डेनियल जोसेफ पिता बाबू जोसेफ उम्र 28 नि. शिवगढ, मुकेश लबाना पिता कालू सिंह लबाना 30 नि.शिवगढ, पुलिस थाना रावटी दुकान के सेल्समेन रमेशचन्द्र पिता रतिचन्द्र 42 नि.रावटी और पुलिस थाना शिवगढ़ राजापुरा माताजी राशन दुकान के सैल्समेन गजेन्द्र पिता वासुदेव 40 नि.राजापुरा माताजीको गिरफ्तार किया है।
जप्त की गई सामग्री
पुलिस ने इनके कब्जे से 70 हजार रु.नगद, पांच लाख मूल्य का एक पिकअप वाहन, 10 लाख मूल्य का एक ट्रक, 50 नगखाली बारदान, अलग अलग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की कूटरचित सीले -15 कूट रचित खाद्यान बिल राशन वितरण रजिस्टर इत्यादि जब्त किए है।